पोस्टर में शिवांगी व रंगोली में आजाद ग्रुप पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आजादी महोत्सव कार्यक्रम के तहत भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मामचंद ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं की अहम भूमिका होगी। प्राचार्य ने प्रतियोगिताओं को विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा करार देते हुए कहा कि इससे उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को उजागर करने में मदद मिलती है। ऐसे आयोजनों से छात्रों के आत्मविश्वास को कायम रखने में मदद मिलती है। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवांगी नेगी, विकास गुसांई, प्रियंका नेगी, रंगोली प्रतियोगिता में आजाद ग्रुप, भगत सिंह ग्रुप, सरोजनी नायडू ग्रुप ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. विनीता, श्रीमती श्रद्धा भारती, डॉ. शिप्रा शर्मा, अर्चना नौटियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृतिका क्षेत्री।