पोस्टर में निखिल, भाषण में सुशान्त ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में बायोटैक विभाग की ओर से भाषण, पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में निखिल नेगी प्रथम, रंजना मेहरा द्वितीय व देवेन्दी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में सुशान्त ममगांई प्रथम, श्वेता रावत द्वितीय व मोहम्मद नोमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मॉडल प्रतियोगिता मेंआयुषी, दीपशिखा नेगी, शिवानी नेगी व कलावती ने प्रथम व पुष्पा ने द्वितीय, नेहा बंदूनी व नेहा सैनी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. एसआर कटिहार, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. उपासना अग्रवाल, डॉ. सुनयना शर्मा, आशीर्ष चाल्र्स, विमल त्यागी, श्रीमती अंजलि आदि मौजूद थे।