पोस्टर में सोनाली, स्लोगन में शुभी, निबन्ध में अर्चना अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं हेतु कोरोना को हराना है स्वस्थ राष्ट्र बनाना है विषय पर ऑनलाइन पोस्टर, स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में सोनाली, स्लोगन में शुभी गोयल, निबन्ध में अर्चना पटवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अध्ययनरत एनएसएस के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सोनाली, विनीता रावत, शिवानी मेहरा, स्लोगन प्रतियोगिता में शुभी गोयल, निहारिका, दिपाशुं कुकरेती, निबन्ध प्रतियोगिता में अर्चना पटवाल, योगिता, साक्षी पोखरियाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजिका डॉ. सरिता चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. अनिल मान, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. तनु मित्तल ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. शोभा रावत, डॉ. भगवत रावत, डॉ. सुरमान आर्य, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. अर्चना वालिया आदि उपस्थित रहे।