पोस्टर प्रतियोगिता में संदीप, शिक्षा, शिल्पा चैम्पियन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता के नायक एवं उनका योगदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संदीप सिंह बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, शिक्षा बीए पंचम सेमेस्टर द्वितीय, शिल्पा रावत बीकॉम पंचम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही। जबकि दीपिका भट्ट बीए प्रथम वर्ष वर्ष व मीनाक्षी सिंह बीकॉम पंचम सेमेस्टर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों की महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में एक प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद सिंह विभाग प्रभारी चित्रकला ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अनेक साहसी व्यक्तित्व उभर कर सामने आए थे, जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिये। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर बनाकर उनके प्रति अपनी आस्था एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए जीवन, परिवार, संबंध और भावनाओं से भी ज्यादा देश महत्वपूर्ण था, इसलिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिये। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने वह हर प्रयास किया जिससे देशवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगे। सेनानियों के किस्से और कहानियां किताबों में तो पढ़ने को मिलते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए इन पोस्टरों से भी इसको भली प्रकार से समझा जा सकता है। प्रतियोगिता में डॉ. नीता भट्ट ने सह संयोजक, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. योगिता, डॉ. सीमा कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. शोभा रावत, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. नवरत्न सिंह आदि मौजूद थे।