स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता
काशीपुर। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप के तहत मंगलवार को चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोस्टर और राधे हरि डिग्री कलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मतदाता देश का गर्व विषय पर चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें निशांत प्रथम, लाएबा द्वितीय और साक्षी तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। एसोसिएट प्रोफेसर ड़ वंदना सिंह व शालिनी सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्या ड़क कीर्ति पंत, र्केपस एंबेसडर ड़ रंजना, अंजलि गोस्वामी, ड. गीता मेहरा, ड़ मंगला, ड़ पुष्पा धामा, ड़ ज्योति गोयल, ड़ ज्योति रावत आदि रहे। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता में सीमा कौर, इकरा बी, मेबिस अदीबा, शिवानी व साजिया प्रथम रहे। रितु, अर्चना ने दूसरा और रिया, बबीता, कोमल व मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो़ आदित्य प्रकाश सिंह, ड़ रेनू राधा, ड़ महिपाल सिंह मौजूद रहे। उदयराज हिंदू इंका में प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया और मतदान करने की शपथ दिलाई। यहां मेजर मुनीश कांत शर्मा, कौशलेश गुप्ता, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।