पोस्टर फाड़ने से गुस्साये किसानों का सरकड़ा पुलिस चौकी में धरना
रुद्रपुर। ग्राम मलपुरी में किसानों की ओर से लगायी गयी फ्लैक्सी फाड़ने से आक्रोशित किसानों ने सरकड़ा पुलिस चौकी में धरना शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस किसानों को मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही है। गांव में किसानों के लगाये होर्डिग्स फाड़े जा रहे हैं। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किसानों ने सरकड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर परिसर में धरना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि संयुक्त किसान मोर्चा 100 दिनों से अधिक समय से देश के विभिन्न राज्यों में तीन कृषि कानूनों को रद करने और एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग करते हुए आंदोलनरत हैं। दिल्ली बार्डर पर आंदोलन के 100 दिन बाद भी केंद्र सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली। संयुक्त किसान मार्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर गांवों में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं का बहिष्कार करने की घोषणा की है। किसान नेता गुरसेवक सिंह मोहार ने कहा कि इस आह्वान को सफल करने के लिए गांवों में बैठकें कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर फ्लैक्सी लगायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के नहीं मानने पर वह वोट की चोट अभियान के तहत गांवों में अभियान चलाये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार की रात्रि में मलपुरी में लगाया फ्लैक्सी फाड़ दिया गया। पुलिस चौकी में धरने की सूचना मिलते ही कोतवाल सलाहउद्दीन, सरकड़ा चौकी इंचार्ज कमल बिष्ट समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने किसानों को समझाकर धरना स्थगित कराया। कोतवाल ने कहा कि लोकतांत्रित तरीके से आंदोलन कर सकते हैं। लेकिन गांवों में तनाव की स्थिति होने की स्थिति नहीं पनप पाये। किसानों ने साफ किया कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत उनका गांवों में बैठक में बैठक कर फ्लैक्सी लगाने का अभियान जारी रहेगा। यहां गुरसेवक महार, जगदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्खा सिंह, अतिंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, बलवंत सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह मौजूद रहे।