श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र के पराग डेयरी से लेकर चुंगी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों को भरने का कार्य शुरू हो गया है। निगम के वार्ड 29 पार्षद पूजा किमोठी ने एनएच विभाग की कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि बीते सोमवार को पार्षद किमोठी ने इस संबंध में एनएच विभाग को पत्र भेज शीघ्र कार्यवाही की मांग की थी। बताया कि पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे प्रतिदिन वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब पैच वर्क शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। (एजेंसी)