पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना को किया हवन यज्ञ
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया लालपानी क्षेत्र के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन स्थित लालपानी क्षेत्र के हनुमान मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की ओर से पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन यज्ञ किया गया। आचार्य अशोक सुयाल ने वेद मंत्रों से हवन यज्ञ में पूर्ण आहुतियां दिलवाई।
समाज सेवी सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई गई। ग्रामीणों ने हवन यज्ञ करते हुए कहा कि कोटद्वार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना गाइड लाइनों का पालन करते हुए नियमित चैकअप और वैक्सीनेशन भी करवाया। इसके बावजूद भी वे कोरोना माहमारी की चपेट में आ गये, उनका इलाज देहरादून स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने पूर्व काबीना मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर जनता की बीच आयेगें। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुसुम असवाल, पूर्व ग्राम प्रधान कुसुम भंडारी, सुरेंद्र सेमवाल, नत्थू सिंह अधिकारी, प्रकाश लखेड़ा, शंकेश्वर सेमवाल, दिनेश पांडे, कुंदन सिंह, पान सिंह अधिकारी, सुधीर चौधरी, प्रेम सिंह रावत, नंदन सिंह, सतीश मलासी, ज्ञान सिंह पुंडीर, सुरेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, शिवचरण सिंह, विमला देवी, पंचम सिंह गुंसाईं, सर्वेश्वरी पुंडीर आदि मौजूद थे।