विद्युत विभाग ने 400 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया
नैनीताल। नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। जिसे देखते हुए विद्युत विभाग ने 400 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है। विधायक पुष्कर धामी के प्रयास से अस्पताल में जानकी देवी बजाज ग्राम संस्था ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 81 लाख से अधिक रुपये की धनराशि स्वीकृत की। अस्पताल में 400 एलपीएम ऑक्सीजन की क्षमता प्लांट को बढ़ाकर 1000 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया। विद्युत विभाग के जेई पवन उप्रेती ने बताया कि अस्पताल में 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। प्लांट को 11000 वोल्ट की लाइन से बिजली दी जाएगी। जो निर्बाध रूप से प्लांट तक पहुंचेगी। अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति हो चुकी है। स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही 50 बेड कोविड को 100 बेड में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने शासन स्तर पर बात कर ली है।