मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना-प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। पुरानी एसीपी लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने यमुना वैली की पांचों जल विद्युत परियोजनाओं के पावर हाउस, ऊर्जा भवन डाकपत्थर व व्यासी बांध परियोजना के कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चा ने घोषणा की है कि यदि सरकार अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो 11 सितंबर पांच बजे से सरकारी मोबाइल फोन बंद और 23, 25 और 27 सितंबर को तीनों ऊर्जा निगम के मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने वायदा निभाओ कार्यक्रम के तहत आंदोलन को जारी रखते हुए मंगलवार को छिबरों, खोदरी, ढालीपुर, ढकरानी व कुल्हाल पावर हाउस, ऊर्जा भवन डाकपत्थर और व्यासी बांध परियोजना कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नोरबाजी की। कहा कि 26 जुलाई की मध्यरात्रि को जब मोर्चा के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर गए तब 27 जुलाई को ऊर्जा मंत्री और राज्य सरकार ने उनकी चौदह सूत्रीय मांगों को एक माह में हल करने का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित कराया। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी सरकार अपना वायदा पूरा नहीं कर पायी तब मोर्चा ने 31अगस्त से वायदा निभाओ आंदोलन शुरू किया। लेकिन सरकार मांगें पूरा करने के बजाय ऊर्जा प्रदेश को आंदोलन में धकेलना चाहती है। कहा कि अब भी सरकार नहीं मानी तो छह अक्टूबर से मोर्चा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आरपार के संघर्ष को शुरू करेगा। आंदोलन की अध्यक्षता यमुना वैली के अध्यक्ष पंकज नैथानी ने की। धरना प्रदर्शन करने वालों में दीपेंद्र चौधरी, भानुप्रकाश जोशी, राजीवर सिंह, राजेश तिवारी, मोहम्मद रियाज, जीसी पुरोहित, संजय सत्संगी, सुशील टम्टा, विनीत सैनी, अरुण कुमार, मीनारानी, भारत गैरोला, विशाल गुप्ता, यतिन धीमान, संजीव आर्य, उदंत चौहान, अनुराग वर्मा, विवेक ग्रोवर, पीयुस कुमार, मनीषा कौंसवाल, संजय राणा, राजेश तिवारी, संतोष मधवाल, अरविंद कुमार, अरविंद चौरसिया, सौरभ पांडेय, शंकर सिंह, गोपाल विहारी, सुल्तान सिंह, पंकज सैनी, डीसी पंत, गोपाल विहार, शरद रघुवंशी, देवेंद्र सिंह, रेनू तोमर, रिंकी तोमर, माया तोमर, शंकर, अरुण कुमार, संदीप, रवि, संदीप जखमोला, मुकुल द्विवेदी, राम अरोड़ा, शिवेंद्र शर्मा, पीयुष कुमार, सागर, प्रकाश, ममता रानी, सुमित्रा, मनोज, अरविंद चौरसिया, वृजेश यादव, अजय कुमार, सौरभ पांडेय, जॉनी गुलेरिया, पंकज रावत, अजय कुमार, स्वतंत्र कुमार, रुपेश कुमार, आनंद, प्रदीप अग्रवाल, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *