विद्युत पोल जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर दो कुंभीचौड़-सनेह मोटर मार्ग पर विद्युत पोल जर्जर हालत में है। यह जर्जर पोल कभी भी ढह सकते है। यदि समय रहते विद्युत विभाग ने पोल को नहीं बदला तो कोई भी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कुंभीचौड़-सनेह मोटर मार्ग पर विशनपुर शिवालय के पास विद्युत लाइन के दो पोल जर्जर स्थिति में है। जो काफी समय से जर्जर हालत में है। विद्युत पोल के जर्जर हालत होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को दी, लेकिन उसके बाद भी विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया। जिससे विभागीय अधिकारियों का अपने कार्य के प्रति अपनाया जा रहा उदासीन रवैया साफतौर पर ज्ञात हो रहा है। यदि समय रहते इन जर्जर विद्युत पोल को नहीं बदला गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय निवासी सुनील, सौरभ, प्रदीप ने कहा कि यह मोटर मार्ग क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर हर समय वाहनों और राहगीरों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन विशनपुर शिवालय के पास विद्युत पोल जर्जर होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक पोलों को नहीं बदला गया है। उन्होंने कहा कि जनहित में जल्द से जल्द से विद्युत पोलों को बदला जाना चाहिए। इस संबंध में विद्युत वितरण उपखण्ड के सहायक अभियंता आरआर सिंह का कहना है कि क्षतिग्रस्त पोलों को बदला जायेगा।