4 दिन से बिजली आपूर्ति ठप

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जिले के भीरी, औरिंग क्षेत्र में बीते 4 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। लोग अंधरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। जबकि मुख्यालय सहित जिले के अनेक क्षेत्रों में शनिवार को बार-बार बिजली गुल होती रही। बीते 4 दिनों से ऊखीमठ ब्लॉक के औरिंग, भीरी के आसपास के गांवों में बिजली नहीं है। आपूर्ति ठप होने की शिकायत को विभाग तक पहुंचाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कंडारी ने कहा कि औरिंग में बिजली की लाइन टूटी है जबकि वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई है। लोग 4 दिन से अंधेरे में है। इधर मुख्यालय में शनिवार सुबह से शांम तक कई बार बिजली गुल होने का सिलसिला जारी रहा। बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि श्रीनगर-रुद्रप्रयाग लाइन में दिक्कत होने से आपूर्ति बाधित होती रही। बार-बार बिजली गुल होने से लोगों में आक्रोश है। कहा कि जिला बनने के लम्बे समय बाद भी आपूर्ति को सुनियोजित रखने के प्रयास नहीं हुए हैं। बिजली निगम के ईई मोहित डबराल ने बताया जहां बिजली लाइन टूटी है वहां शीघ्र लाइन दुरस्त की जाएगी। जबकि शनिवार को लाइन में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बाधित होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *