रुद्रप्रयाग : बीती एक जुलाई को भारी बारिश के चलते गुलाबराय के समीप पुश्ता गिरने से विद्युत पोल और 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे नगर में आपूर्ति ठप हो गई थी। इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा जखोली 33 केवी लाइन से नगर रुद्रप्रयाग को आपूर्ति कराई, किंतु इससे अनियोजित आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, किंतु गुरुवार दोपहर बाद मुख्य लाइन को ठीक कर दिया गया। लगातार हो रही बारिश के चलते बीते तीन दिन पहले गुलाबराय में पुश्ता गिरने से पोल से लगी श्रीनगर से आने वाली 33 केवी लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नगर में आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत विभाग ने वैकल्पिक तौर पर नगर को जखोली से सप्लाई दी किंतु इस लाइन पर भार अधिक होने से बार-बार अनियोजित आपूर्ति हो रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, गुरुवार को विभागीय कर्मचारियों द्वारा लाइन को ठीक कर दिया गया जिससे दोपहर बाद श्रीनगर से 33 केवी लाइन से आपूर्ति बहाल की गई। विद्युत विभाग के ईई मनोज सती ने बताया कि बारिश से 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे गुरुवार को ठीक कर दिया गया। 20 घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति गुप्तकाशी। केदारघाटी के न्याय पंचायत ल्वारा के दर्जनों गांवों में 20 घण्टे के बाद विद्युत आपूर्ति हुई सुचारु हुई। बारिश के चलते बुधवार शांय 5 बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। उसके बाद गुरुवार दिन में 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारु हुई। साथ ही क्षेत्र में अनियमित विद्युत कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में कई बार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं रात होते ही फिर बिजली गुल हो रही है। जिससे लोगों को रोजमर्रा के कार्यों को करने में दिक्कत हो रही है। यह समस्या केदारघाटी के कई गांवों में हो रही है। निवर्तमान जिपंस गणेश तिवारी ने बताया कि इतनी कटौती कई सालों के बाद हो रही है। अनियमित कटौती होने से लोग परेशान हैं। इसकी बारे में विभाग को कई बार शिकायत भी की गई, किंतु समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। (एजेंसी)