रुद्रपुर(। सोमवार की रात आई तेज आंधी और बारिश ने ऊर्जा निगम की व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। लोहियाहेड पावर हाउस से खटीमा आने वाली 33 हजार केवी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। निगम को करीब 20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। आंधी से दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूट गए, जबकि पहेनिया, जमौर और हल्दी फीडर सहित कई फीडरों की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे करीब 30 हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। देर रात निगम ने सितारगंज से वैकल्पिक व्यवस्था कर आंशिक रूप से बिजली बहाल की, जिससे शहर के केवल आधे हिस्से में ही आपूर्ति सुचारू हो पाई। ग्रामीण इलाकों में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक बिजली बहाल हो सकी। एसडीओ अंबिका यादव के नेतृत्व में चार जेई और दर्जनों लाइनमैन रातभर बारिश और जंगल के बीच लाइन दुरुस्त करने में जुटे रहे। एसडीओ ने बताया कि लोहियाहेड पावर हाउस से कंजाबाग सब स्टेशन तक आने वाली मुख्य लाइन जंगलों के बीच से गुजरती है, जहां कई स्थानों पर पोल गिर गए और तार टूट गए। जेई पवन उप्रेती ने बताया कि उपभोक्ताओं की असुविधा कम करने के लिए रात में ही वैकल्पिक सप्लाई शुरू कर दी गई थी। मंगलवार को भी सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे रहे। वहीं रात में बिजली न होने से ई-रिक्शा चार्ज नहीं हो पाए। इसके चलते मंगलवार को लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।