विद्युत आपूर्ति ठप, शोपीस बने उपकरण
बुधवार को क्षेत्र में तीन घंटे तक रही विद्युत अपूर्ति ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
शहर में लगातार हो रही विद्युत आपूर्ति ने आमजन को परेशान कर दिया है। बुधवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। ऐसे में घरों में लगे विद्युत उपकरण केवल शोपीस बनकर रह गए।
पिछले कई माह से शहर में विद्युत कटौती बढ़ती जा रही है। प्रति दिन घंटों तक बिजल गुल हो रही है। बुधवार को भी करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही। शहरवासी मयंक कुमार, सोहन सिंह ने बताया कि लगातार हो रही विद्युत कटौती ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली कटौती से सबसे अधिक नुकसार शहर के व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। दुकानों में रखी आइसक्रीम सहित अन्य सामान बर्बाद हो रहा है। बताया कि विद्युत कटौती पर रोक लगाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार विधानसभा अध्यक्ष को भी ज्ञापन दे चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो रहा।