प्रभारी प्रधानाचार्यो को मिले डीडीओ का अधिकार
बागेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोबन सिंह माजिला व मंडलीय अध्यक्ष विजय गोस्वामी का शिक्षकों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान के लिए मिलकर संघर्ष करने की बात कही। रविवार को राजकीय इंटर कालेज पहुंचे शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी स्तरों पर शत-प्रतिशत पदोन्नतियां की जाएं। इसके साथ ही अंतरमंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए, भूगोल विषय के एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति दी जाए, प्रभारी प्रधानाचार्यो को डीडीओ का अधिकार दिया जाए, ग्रीष्मावकाश में कोविड 19 में ड्यूटी के बदले शिक्षकों को उर्पािजत अवकाश का शासनादेश जारी किया जाए, बीएड प्रवेश परीक्षा में पूर्व की भांति शिक्षकों के पाल्यों को दस अंक का अधिमान दिया जाए। प्रांतीय महामंत्री ने शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में बीईओ व सीईओ की नियुक्ति के लिए गत दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई। सकारात्मक आश्वासन मिला। अगर उसके बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कोरोनाकाल में सरकार के प्रयासों की सराहना की। मौके पर शाखा गठन की प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष गोपाल दत्त पंत तथा संचालन ब्लाक महामंत्री देवेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, मोहन जोशी, एमएस बिष्ट, गिरीश नेगी, एमपी भट्ट, पीएम तिवारी, मंजू जोशी आदि शिक्षक मौजूद थे।