राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली प्रभात फेरी

Spread the love

काशीपुर। श्रीबालाजी पावनधाम मंदिर समिति के तत्वावधान में निकाली जा रही प्रभात फेरी शुक्रवार को मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से शुरू हुई। प्रभात फेरी गंगे बाबा, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी व मुख्य बाजार, नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, एमपी चौक, काजीबाग, कटोराताल, खालसा, कानूनगोयान व पक्काकोट में काली मंदिर रोड होकर वापस श्री बालाजी पावन धाम मंदिर पहुंची। यहां राजेन्द्र माहेश्वरी, विकास शर्मा, आशीष शर्मा खुट्टू, मुकेश गिरी, नरेश कुमार, महेश चन्द्र, प्रियंका, वंशिका, महिमा, सिद्घी, अनन्या व साक्षी आदि मौजूद रहे। उधर, राजपुरम मंदिर समिति मानपुर रोड ने भी प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभातफेरी का प्रभु विहार, पदमावती कलोनी में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के संयोजक एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे मानपुर रोड से स्टेडियम रोड, रामनगर रोड, चीमा चौराहा कटोराताल, नागनाथ मंदिर रोड से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *