नव संवत्सर पर निकाली प्रभात फेरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य समाज कोटद्वार की ओर से नव संवत्सर 2081 पर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
कोटद्वार मुख्य बाजार में ओ३म ध्वजों के साथ प्रभात फेरी आर्य समाज कोटद्वार से लाल बत्ती चौक, गैरेज रोड़, तहसील चौक, झण्डाचौक, सब्जी मंडी, गोविन्द नगर से आर्य समाज तक निकाली गई। प्रभात फेरी में “उठो सोने वालों सवेरा हुआ है, वतन के फकीरों का फेरा हुआ है” जैसे जन-जागरण से ओत-प्रोत गीत, अमर शहीद की जय, महर्षि दयानंद व भारत माता की जय के नारे लगाए गए। प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति जागरूक किया। प्रभात फेरी के बाद आर्य समाज में प्रधान राजेन्द्र ग्रोवर व आनन्द प्रकाश द्वारा ओ३म ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात यज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह चौहान, नन्दन सिंह रावत, हिमांशु अग्रवाल, दीपक, संजय बिष्ट, प्रभु दयाल वर्मा, दीपक बत्रा, श्रीमती अजय लक्ष्मी, शशि सिंघल, मीना अग्रवाल, डोली बत्रा, रीता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, मांडवी, सचिन कुमार, आचार्य नितिन चतुर्वेदी, सुल्तान सिंह, सुलोचना देवी, रक्षा देवी, रणजीत सिंह, योगम्बर सिंह, महेश कौसिक, शूरवीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।