गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली
श्रीनगर गढ़वाल : एंजिल्स हेवन स्कूल खदूखाल में बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर छात्रों ने शब्द कीर्तन के साथ गांव में प्रभात फेरी निकालकर सभी को गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान छात्रों द्वारा गुरु गोविन्द सिंह की जीवनी व उनके लिखे शब्दों को गाकर उन्हें नमन किया। इस दौरान स्कूल की मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट ने छात्रों को गुरु गोविन्द सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मानवीय गुणों को अपना कर नेक कर्म करने और अच्छा मानव बनने की शिक्षा दी। इस मौके पर विद्यालय की पूर्व अध्यापिका किरण देवली, स्कूल के प्रबंधक आरपी भट्ट, मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट, गायत्री नीना नाम्बयार, शिक्षक इंदु, विवेक, शशि कला, ज्योति और वंदना उपस्थित रहे। (एजेंसी)