श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब पर निकाली प्रभातफेरी

Spread the love

हल्द्वानी। साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के मौके पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रात: पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई पहली प्रभात फेरी गुरद्वारा सिंघ सभा,काठगोदाम तक हुई। आज समूह संगत बसों में बैठ कर पहले चढा बिल्डिंग पहुच कर इकठ्ठा हुई और उसके बाद प्रभात फेरी के रूप में शब्द गायन करती हुई पैदल गुरद्वारा साहिब पहुंची। भारी संख्या में लोगो ने प्रभात फेरी में भाग लिया। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। जगह जगह संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरद्वारा काठगोदाम पहुंच कर कमेटी ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया,संगत ने दरबार में हाजिरी भरी। मुख्य ग्रंथी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के स्टेज सेकेट्री जसवंत सिंघ ने गुरुद्वारा काठगोदाम कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया एवं आगे के प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। प्रभातफेरी में रंजीत सिंघ अध्यक्ष गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,बलजीत सिंघ चढा, रविंदर पाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,जसपाल सिंघ मालदार,अमरजीत सिंघ साहनी,गुरजीत सिंघ,जसजोत सिंघ,अचिंत सिंघ चढा,अमन सिंघ चढा, सतनाम सिंघ,सुरजीत सिंघ,अंगपाल सिंघ चढा, मनप्रीत सिंघ, भूपप्रीत सिंघ,परमजीत सिंघ पम्मा, अवनीत सिंघ,कमलदीप सिंघ ओबरय, अमरजोत सिंघ, अमनप्रीत सिंघ, अमरीक सिंघ, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *