भारत रत्न पंत की जयंती पर निकलेगी प्रभात फेरी
अल्मोड़ा। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती दिवस समारोह को मनाये जाने के संबंध में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक नवीन कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 10 सितंबर को जयंती समारोह को कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। शनिवार को नवीन कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम सीएस मर्तोलिया ने कहा कि पंत की जन्मस्थली खूंट में उनके स्मारक पर माल्यापर्ण किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनओं के स्टल आदि भी लगाये जायेंगे। बताया कि स्मारक की सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टैंट आदि आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण पत्रों व सांस्तिक कार्यक्रमों हेतु संस्ति विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है। कहा कि सुबह सात बजे प्रभातफेरी नंदादेवी से निकाली जायेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मलित किया जाय। नगर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, ललित मोहन भट्ट, राजेश कुमार, गिरीश चंद्र शर्मा, एसडीएम जयकिशन, डीएफओ महातिम यादव आदि मौजूद रहे।