प्रदर्शनकारियों पर थोपे मुकदमे लें वापस
बागेश्वर। हल्द्वानी बुद्ध पार्क में प्रदर्शनकारियों पर जबरन मुकदमा थोपने और बिंदुखत्ता में एससी वर्ग के व्यक्ति के साथ गालीगलोज करने पर युवा शिल्पकार संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मामले की जांच करने और जबरन थोपे मुकदमे वापस लेने की मांग की है। संगठन से जुड़े लोग शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नवाजिश खलीक को सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि 18 अगस्त को बिंदुखत्ता में विजय टम्टा के साथ मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में गुड्डी पांडे ने टम्टा के साथ अभद्रता की, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जो किसी भी समाज के लिए आपत्तिजनक है। ऐसी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा महिला के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जबरन मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने मुकदमे वापस लेने की मांग की है। मांग करने वालों में अध्यक्ष मनीष कुमार टम्टा, गणेश कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार टम्टा, योगेश टम्टा, कमलेश लोबियाल, गोकुल लोबियाल, भीम कुमार आदि मौजूद रहे।