प्रदेश में कोरोना के 192 नए केस, एक संक्रमित की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 192 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 99 हजार को पार करते हुए 99072 हो गया है। जबकि संक्रमण के बाद अभी तक 1707 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में 89, हरिद्वार में 57, नैनीताल में 19, पौड़ी में तीन, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में आठ, यूएस नगर में पांच, उत्तरकाशी में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुवार को एक मात्र चम्पावत जिले में संक्रमण का कोई माामला सामने नहीं आया है। दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की संक्रमण के बाद मौत हो गई है। राज्य के सभी जिलों से 11 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। नौ हजार की रिपोर्ट आई और 14 हजार के करीब सैंपल अभी जांच का इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 121 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 94755 हो गई है। जबकि 1150 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.70 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.64 प्रतिशत हो गई है।
25 हजार लोगों का टीकाकरण: गुरुवार को राज्य में लगाए गए 503 बूथों पर कुल 25 हजार 881 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही राज्य में दो डोज लगाने वाले लोगों की संख्या दो लाख 76 हजार को पार कर गई है। दो लाख 58 हजार लोगों को कोरोना टीके की एक डोज लग चुकी है। जबकि 19 हजार बीमार लोगों का अभी तक टीकाकरण किया गया है।