प्रधान तीसरी बार मां बनीं, पद से हटाने की मांग
बागेश्वर। कपकोट के मिखिला खिलपट्टा गांव की महिला प्रधान दम देवी तीसरे बच्चे की मां बन गई है। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच करके उसे नियमानुसार पद से हटाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रताप सिंह व सूप सिंह आदि हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इस पंचायत एक्ट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि प्रधान दम देवी का कहना है कि तीन संतान वाला प्रावधान प्रधान पद में लागू नहीं होता।