प्रधानों ने किया मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रधानों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश जताते हुए नारेबाजी करते हुए एक स्वर में मनरेगा के अंतर्गत एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति का विरोध जताया।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्राम सभाओं की भौतिक परिस्थितियां अलग-अलग होने के कारण व अधिकांश गांवों में नेटवर्क न होने के कारण मोबाइल मॉनिटरिटंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर असर पड़ेगा। मौके पर ग्राम प्रधानों ने राशन कार्ड को लेकर जमीनी सर्वे किए जाने की मांग की है। जिससे जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके और जरूरतमंद अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में समस्त प्रधानों को 10-10 हजार प्रोत्साहन राशि देने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद यह राशि उन्हें नहीं मिल पाई है। उन्होंने उक्त राशि तत्काल ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की। इस मौके पर धन सिंह रावत, रितु देवी, बीरवल सिंह चौहान, दीपिका डालिया, निशा, प्रतीक्षा, राजेंद्र मेहरा, सुंदरी देवी, अंकित कुमार, कविता पंवार, आशा देवी, मीनाक्षी पुंडीर, शिवानी डोभाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)