प्रधानों ने निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम प्रधानों ने पेयजल निगम व जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत करवाए गए निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए। प्रधानों ने आरोप लगाया कि विभागों ने अभी तक अधिकतर प्रधानों को योजनाओं की डीपीआर उपलब्ध नहीं करवाई है। जिससे उन्हें योजना की लागत व निर्माण कार्यों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख सोवन सिंह पंवार की अध्यक्षता में पेयजल समस्याओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की प्रधानों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर प्रधान संगठन कीर्तिनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सुनय कुकसाल ने कहा कि विभागों की ओर से अभी तक योजनाओं की डीपीआर उपलब्ध नहीं करवाई है। उन्होंने पेयजल टैंकों की सफाई, प्राथमिक विद्यालय अमरोली में पानी की व्यवस्था किए जाने और डीपीआर उपलब्ध करवाने की मांग की। प्रधान बीरबल सिंह ने कांडी मोटर मार्ग के कारण क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत न किए जाने, प्रधान धन सिंह रावत ने सिरवाड़ी पाइप लाइन के लीकेज ठीक न किए जाने और प्रधान आशा देवी और हेमा देवी ने पेयजल समस्या का समाधान न होने व प्रधान सरिता शाह ने गंदे पानी की आपूर्ति का मुद्दा उठाया। इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल सिंह, पेयजल निगम के अभियंता प्रदीप भंडारी, प्रधान सुरेंद्र कठैत, राजीव जोशी, मीनाक्षी पुंडीर, रश्मि बडोनी, निशा, सुनील कुमार, विमला देवी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)