जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रधानों ने उठाये सवाल
रुद्रपुर। बीडीसी बैठक में कुछ विभागों के अफसरों के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी। ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर ने ऊर्जा निगम के अफसरों को बैठक में नहीं पहुंचने पर नोटिस भेजने के निर्देश दिये। मंगलवार को ब्लक सभागार में हुई बीडीसी बैठक में जल जीवन मिशन योजना से हर घर को कनेक्शन दिए जाने की जानकारी ग्राम प्रधानों को नहीं देने पर नाराजगी जतायी गई। कई प्रधानों ने गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए। ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर ने समय सीमा में काम पूर्ण करने, गुणवत्ता बनाए रखने, प्रधानों को जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल जीवन मिशन योजना में भूमि दान देने वाले परिवार के व्यक्ति को ही योजना में देख रेख के लिए नियुक्त किया जाए। विधायक सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख ने कहा कि आगामी दिनों में नदियों से कटाव व बाढ़ का खतरा रहता है। बरसात से पहले सभी इंतजाम दुरस्त किए जाने की जरूरत है। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के लिए मार्गों के पास डायवर्जन तैयार करने पर जोर दिया। खमरिया के प्रधान भूपेंद्र सिंह ने पुराने तालाबों में कटाव रोकने के लिए पिचिंग की मांग की। जिला पंचायत सदस्य उदय राणा ने जिला योजना में अनुमन्य कार्यों को समय से पूर्ण कराने पर चर्चा की। पूर्ति विभाग के अफसरों ने केंद्र सरकार से अनुमन्य राशन दो किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल, एक किग्रा मडुवा प्रति राशन कार्ड के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी। पशु पालन विभाग ने बकरी, मुर्गी पालन, सुअर पालन योजना की जानकारी दी। इस मौके पर ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरप्रीत सिंह, कनिष्ठ उपप्रमुख लक्ष्मी मण्डल, बीडीओ सीआर आर्य, दीपक मण्डल, अमरजीत सिंह, त्रिभुवन जोशी, ड जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह धामी, केएस सामन्त मौजूद रहे।