तहसीलदार के खिलाफ प्रधानों ने भरी हुंकार, डीएम व सीएम से करेंगे शिकायत
हरिद्वार। पथरी व भोगपुर के ग्राम प्रधानों ने शिकायत करने के बाद भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने तथा शिकायतकर्ता प्रधान को ही कार्रवाई की धमकी देने के मामले में प्रधानों ने हुंकार भर ली है। प्रधानों ने शाहपुर में बैठक कर तहसीलदार की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। मामला अवैध खनन से जुड़ा है। तीन दिन पूर्व कुछ खनन माफिया ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन करने में लगे थे। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी तहसीलदार की टीम मौके पर नहीं पहुंची। आरोप है कि टीम लोकेशन के इधर उधर भटकती रही। लेकिन जान बुझकर टीम मौके पर नहीं पहुंची। शिकायकर्ता ने जब दोबारा तहसीलदार को फोन किया तो आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता को ही पुलिस कार्रवाई की धमकी देने लगा। तहसीलदार द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई धमकी का अडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। तहसीलदार के रवैये से नाराज ग्राम प्रधानों ने रविवार को एकत्रित होकर तहसीलदार के खिलाफ रणनीति बनाई। मामले में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से शिकायत की सहमति बनाई। इस दौरान ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों ने तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। इस दौरान अनिल कुमार सैनी, मीनू सैनी, अमित सैनी, संतोष देवी, अभिषेक कुमार, गुरु वीर सिंह, शिवानी चौहान, नेत्रपाल, डिंपल देवी, लाखन सिंह, पारुल, सचिन कुमार, पूजा देवी, पंकज चौहान, मनीष, दीपक सैनी, राजेश वर्मा, गुलनाज, साजिद अली, गजाला, जाफिर हसन आदि मौजूद रहे।