प्रगतिशील किसान जगमोहन राणा हुए सम्मानित
उत्तरकाशी। नौगांव ब्लॉक के हिमरोल गांव निवासी प्रगतिशील किसान भरत सिंह राणा के पुत्र जगमोहन राणा को नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ऐजेन्सीं आत्मा जनपद उत्तरकाशी की ओर से मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्य करने पर किसान श्री सम्मान 2019-20 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जिलाधिकारी उत्तरकाशी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य कृषि अधिकारी की ओर से दिया गया। सम्मान में उन्हे दस हजार रुपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।प्रगतिशील किसान जगमोहन सिंह अपने पिता भरत सिंह राणा के पदचिन्हों पर चलकर खेती को अपने रोजगार का जरिया बनाया है, जो आज अपने पिता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और लाखो रुपये की आमदनी प्राप्त कर रहे है । युवा काश्तकार जगमोहन राणा ने बिना समय गंवाए पढ़ाई पूरी करने के तुरंत अपने पिता भरत सिंह राणा के साथ खेती करने में हाथ बांटने लगे।और आज सेब, माल्टा, खुमानी, मशरूम आदि विभिन्न प्रकार जी खेती कर रहे हैं।