भाषण प्रतियोगिता में प्रज्वल रहा प्रथम
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में प्रज्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल व महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा युवा छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय “2047 में मेरे सपनों का भारत तथा भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय “भारत को विस्तृत राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका था। भाषण प्रतियोगिता में नौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर प्रज्वल, द्वितीय स्थान पर आभास, तृतीया स्थान पर धरा रावत रही। सांत्वना स्थान पर क्षितिज नेगी रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरव, द्वितीय स्थान पर बादल चौधरी एवं तृतीय स्थान पर आशी रही। निर्णायक के रूप में डॉ. अजीत कुमार, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. भगवत रावत, डॉ. अंशिका बंसल रहे। इस मौके पर डा. एस के गुप्ता, डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. आशा देवी, डॉ. पीएन यादव, डॉ. बी सी शाह, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. प्रवीण जोशी आदि मौजूद रहे।