हरिद्वार के प्रखर ने 861 रैंक हासिल कर मान बढ़ाया

Spread the love

हरिद्वार। प्रखर ने इसी वर्ष 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा जेईईमेन में 99.885 परसेंटाइल हासिल किया। प्रखर का परिवार संदेशनगर कनखल क्षेत्र में रहता है, उनके पिता निजी क्षेत्र में काम करते हैं और माता गृहिणी हैं। वहीं शिवम अग्रवाल ने 1933वीं रैंक लाकर आईआईटी में अपनी जगह बनाई। शिवम के परिवार से पहले भी कोटा क्लासेस ने उसके बड़े भाई अर्पित अग्रवाल का आईआईटी में सलेक्शन दिया था। शिवम ने जेईई मेन में उत्तराखंड में प्रथम रैंक हासिल की थी। इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। संस्था से कुल 07 छात्रों ने आईआईटी में सफलता प्राप्त की। अन्य सफल छात्रों में उत्कर्ष कुमार, रोहित कुमार, प्रणय कुमार, मनीषा कुमारी आदि सात छात्रों ने जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की। कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा ने छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *