मनमोहन सिंह स्मारक विवाद के बीच प्रणब मुखर्जी की बेटी ने की कांग्रेस की आलोचना
नईदिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के समाधि स्थल पर चल रहे विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की आलोचना की है।दरअसल, उन्होंने मुखर्जी के निधन के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित न किए जाने को लेकर पार्टी पर हमला बोला है।हालांकि, उन्होंने मनमोहन सिंह के लिए एक स्मारक स्थल के लिए जमीन आवंटित करने पर केंद्र से कांग्रेस के अनुरोध का समर्थन किया है।शर्मिष्ठा ने एक्स पर लिखा, जब बाबा (प्रणब मुखर्जी) का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए सीडब्ल्यूसी को बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह पूरी तरह बकवास है क्योंकि मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर, सीडब्ल्यूसी को बुलाया गया था और शोक संदेश बाबा द्वारा ही तैयार किया गया था।
शर्मिष्ठा की यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा सिंह के अंतिम संस्कार और समाधि स्थल के लिए एक जगह की मांग के बाद आई है। हालांकि, शर्मिष्ठा ने कांग्रेस की मांग का समर्थन किया है।उन्होंने लिखा, सिंह के लिए एक स्मारक एक बेहतरीन विचार है। वह इसके हकदार हैं और साथ ही भारत रत्न भी, जिसे बाबा राष्ट्रपति के रूप में उन्हें देना चाहते थे, लेकिन ऐसा 2 कारणों से नहीं हुआ, जिन्हें बताने की आवश्यकता नहीं है।
००