श्लोक वाचन प्रतियोगिता में प्रणव रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
भारत नामधेय भरत महोत्सव का आगाज हो चुका है। महोत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान श्लोक वाचन में प्रणव बलूनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कयिा।
रविवार को मुख्य अतिथि ग्राफिक ऐरा ग्रुप के संस्थापक डॉ. कमल घनसाला का सोसाइटी की ओर से फूलमाला एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया। डा. कमल घनसाला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए महोत्सव के आयोजन को प्रशंसनीय कदम बताया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में श्लोक वाचन प्राइमरी वर्ग में प्रणव बलूनी ने प्रथम, प्रांजल बलूनी ने द्वितीय और पावनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में जिज्ञासा पहले, आस्था दूसरे और ग्लोरी तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में मोहित कुमार ने प्रथम, कुमकुम व शगुन ने द्वितीय तथा आंचल गुसांई व अंशिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिल प्रतियोगिता में शुभम बिष्ट पहले,अर्श अंसारी दूसरे तथा शौर्य खत्री तीसरे स्थान पर रहे।