हनुमान जयंती पर किया प्रसाद वितरण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली:
नगर पंचायत सतपुली के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर समाजिक कार्यकर्ताओं ने आमजन को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना भी की गई।
शनिवार सुबह मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सुबह नौ बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान से अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। इस मौके पर आयोजनकर्ता एचडीएफसी बैंक सतपुली के शाखा प्रबंधक मनोज नेगी, प्रेम सिंह रावत, मेहरबान सिंह मियां, गीता रावत, धनीराम धस्माना, डब्बल मियां आदि मौजूद रहे।