प्रशासन और परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान
चम्पावत। प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने टनकपुर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 14 वाहनों के चालान करने के साथ तीन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए। गुरुवार रात एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में प्रशासन, परिवहन विभाग व पुलिस की टीम ने खटीमा रोड पर बिचई तिराहे के समीप चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम ने बताया कि टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग में एमवी एक्ट, मास्क, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। नियमों का उल्लघंन करते पाए गए तीन चालकों के लाइसेंस को निरस्त किए गए। साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान में एआरटीओ रश्मि भट्ट, एसओ जसवीर सिंह चौहान के साथ ही राजस्व कर्मी भी शामिल रहे।