प्रशासन ने गोविन्द नगर को किया सीज मुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कोटद्वर/तहसीलदार कोटद्वार की संयुक्त आख्या
एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर वार्ड नंबर आठ मौहल्ला गोविन्दनगर के सीज किये गये क्षेत्र को सीज मुक्त किया जाता
है। उन्होंने होम आइसोलेट किये गये व्यक्तियों को होम आइसोलेशन संबंधी एवं निर्गत किये गये दिशा-निर्देशों का
अनुपालन करने को कहा है। उल्लंघन पाए जाने की दशा में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
ज्ञात हो कि विगत 13 जून को गोविन्द नगर के एक व्यापारी और उसकी माँ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद
स्थानीय प्रशासन ने गोविन्द नगर की गलियों को सीज कर दिया था। गलियों को 15 बैरिकैटिंग व 2 बैरियर के माध्यम
से सीज किया गया था। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि 13 जून को पॉजिटिव पाये जाने के पश्चात 14 जून
को मेडिकल टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में 41 हाई रिस्क कॉनटैक्ट को चिन्हित कर कोविड-19 सैम्पलिंग आरटीपीसीआर द्वारा
करायी गई थी। जिनमें से पांच पॉजिटिव, 36 निगेटिव रिपोर्ट आई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल टीम द्वारा गोविन्द नगर
कोटद्वार में 18 जून को 72 लोगों का रैन्डम सेलैक्शन के उपरान्त कोविड-19 का रेपिड डाइग्नोस्टिक टैस्ट भी कराया गया
था। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण डिस्चार्ज गाईड लाइन के अनुसार उपरोक्त सात व्यक्तियों को
सात दिन के होम आइसोलेशन अन्डरटेकिंग के आधार पर बेस हॉस्टिल से अवमुक्त कर दिया गया है। उक्त क्रम में प्रभारी
निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार एवं तहसीलदार कोटद्वार के द्वारा भी वार्ड नंबर आठ मौहल्ला गोविन्दनगर के सीज किये गये
इलाके को मुक्त किये जाने की संयुक्त आख्या प्रस्तुत की गई है। एसडीएम ने बताया कि गोविन्द नगर को सीज मुक्त
किया गया है।