प्रशासन की पहल पर रौलाकोट के ग्रामीणों का धरना समाप्त
नई टिहरी। विस्थापन की मांग को लेकर रौलाकोट के ग्रामीणों का बीते मध्य माह से डोबरा में चल रहा धरना प्रशासन की पहल के बाद समाप्त हो गया है। ग्रामीणों को फूलमालायें पहनाकर एसडीएम टिहरी फिंचाराम और एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास ने धरना समाप्त करवाया। डीएम इवा श्रीवास्तव ने 10 नवम्बर को रौलाकोट में शिविर आयोजित कर पेड़ों के प्रतिकर भुगतान का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया है। कई दौर की वार्ता के बाद आखिर रौलाकोट के ग्रामीणों व प्रशासन के बीच गुरूवार को सहमति बन ही गई। जिसके बाद पेड़ों के प्रतिकर के भुगतान, सरकारी भूमि के अंश आवंटन और भूमि उपलब्ध होने पर सबसे पहले रौलाकोट के ग्रामीणों के विस्थापन की कार्यवाही तेजी से करने के जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में धरना समाप्त करने के दौरान ग्राम प्रधान आशीष डंगवाल, अरविंद नौटियाल, शिव सिंह बिष्ट, जगदीश बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, राकेश धनाई, सबल सिंह बनाई, श्रीराम थपलियाल, बच्ची राम थपलियाल, किशोर सिंह, टीकम सिंह, कलम सिंह, रेखा देवी, प्यारा देवी, साला देवी आदि मौजूद रहे।