प्रसूता की मौत के बाद नवजात ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में प्रसूता की मौत के बाद सोमवार को नवजात ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के बाद प्रसूता के घर में कोहराम है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंची राजस्व पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। गौरतलब है कि धौलादेवी ब्लॉक के भैसाड़ी गांव निवासी महिला ललिता (25) पत्नी नवीन प्रसाद का बीते रविवार को धौलादेवी अस्पताल में प्रसव कराया गया था। लेकिन प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन महिला को लेकर यहां महिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पर परिजनों ने महिला को हायर सेंटर ले जाने में असमर्थता जता दी। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि प्रीमेच्योर बच्चे को इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां सोमवार सुबह 9º15 बजे नवजात ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम है। इधर पुलिस और राजस्व पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है। बाल रोग विशेषज्ञ डा़ प्रीति पंत ने बताया कि नवजात काफी कमजोर था। सात महीने में प्रसव हो गया था। बच्चे का वजन भी काफी कम था। बच्चे ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। उसे परिजनों को सौंप दिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है। -संजय कोहली, तहसीलदार अल्मोड़ा।