प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की विवादित फिल्म फुले को मिली रिलीज डेट, 25 अप्रैल को होगी रिलीज

Spread the love

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म फुले को लेकर बवाल मचा हुआ है।महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी पर आधारित फिल्म फुले में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने अहम किरदार प्ले किए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से अटकी पड़ी है, जो मामला आखिरकार निपट गया है। फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंद महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म फुले 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म फुले की रिलीज डेट पक्की हो जाने के बाद इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। असल में फिल्म फुले में डायरेक्टर अनंत महादेवन ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी को दिखाया है और उस दौर की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है, जब बड़ी जाति के लोग छोटी जाति के लोगों पर अत्याचार करते थे। फिल्म फुले का ट्रेलर जैसे ही दर्शकों के सामने आया, वैसे ही ब्राह्मण समाज नाराज हो उठा और उसने इसकी रिलीज का विरोध करना शुरू कर दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने थोड़ा वक्त लिया और इसके सीन्स को ठीक से एनालाइज करने के बाद फुले को सर्टिफिकेट दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस में देरी की वजह से फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी।
फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फुले की रिलीज डेट में देरी का मुख्य कारण ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा विरोध था, जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स और ब्राह्मण समाज के लोगों ने साथ में बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लिया है, जिसके बाद फुली की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *