प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को पूर्ण बंद रहेगा तिलवाड़ा बाजार

Spread the love

रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा में व्यापारियों ने आपसी विचार विमर्श कर तिलवाड़ा बाजार को प्रत्येक माह 15 और 30 तारीख को पूर्ण बंद रखने का फैसला लिया है। मौके पर व्यापारियों की समस्याओं पर भी व्यापक मंथन किया। रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में लाइटिंग, पार्किंग, एनएच द्वारा प्रभावित व्यापारियों के रोजगार, शौचालय, बाजार क्षेत्र में फेरी वालों द्वारा अवैध फेरी सहित व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद व्यापारियों ने अनेक प्रस्ताव पारित किए। व्यापारियों ने फैसला लिया कि महीने की 15 व 30 तारीख को तिलवाड़ा बाजार पूर्ण बन्द रखा जाएगा। इसके साथ ही मत्वपूर्ण त्यौहार व दिवस पर बाजार खुला रहेगा। इसका उल्लंघन करने की दशा में संबंधित व्यापारी पर दंड का प्रावधान भी रखा गया। इस मौके व्यापार संघ ने एकजुटता से सभी नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। एनएच द्वारा बाजार क्षेत्र के मुआवजा प्रकरण को समय से हल न करने पर भी रोष जताया गया। बैठक में महाबीर जगवाण, मान सिंह जगवाण, वीरेंद्र बोसियाल, डॉ सुरेश गोदियाल, ओम प्रकाश बहुगुणा, दर्शन सजवाण, अंशुल जगवाण, विशन जगवाण, सुनील नेगी, महाबीर पंवार, हिम्मत नेगी, मासूम खां, नसीम अहमद, बाग सिंह, जगदीश डंगवाल, सुरेश भट्ट, प्रकाश कठैत, सुनील बुटोला, विक्रम रौतेला सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *