लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभा रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संस्कृत विभाग के तत्वावधान में विभागीय परिषद के गठनोपरांत संस्कृत लघु प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
संस्कृत लघु प्रश्नोत्तरी में छात्र-छात्राओं ने समस्त लघु प्रश्नों का उत्तर देकर अपने ज्ञान कौशल का परिचय दिया। समस्त प्रश्न विषय आधारित थे, जिनकी समय अवधि 30 मिनट थी। इसी क्रम में तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में संस्कृत से संबंधित विषयों पर बोलने हेतु 3 मिनट समय सीमा निर्धारित की गई। छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विषय से सम्बंधित मूलभूत तत्वों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने अपने वक्तव्य में समस्त प्रतिभागियों को कर्मणयेवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन कहकर अपनी अमृतमयी वाणी से उत्साहवर्धन किया और कहा कि वर्तमान और भविष्य में संस्कृत भाषा में रोजगार के अनेक सम्भावनाये हैं। और साथ ही सभी प्रतिभागियों को मंगलकामनायें प्रेषित की। संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ. अरुणिमा ने अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं को कर्म ही सर्वस्व है कहकर निरंतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही व्याकरण सम्बन्धी सूत्रों का बोध कराया। इस अवसर पर डॉ.रोशनी असवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु उत्साहित किया। डॉ. प्रियम अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को निरंतर नूतन कार्य हेतु प्रेरित किया और कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही छात्र छात्राओं के लिए बड़ा कार्य है। संस्कृत लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा द्वितीय स्थान पर सोनाली बिष्ट तथा तृतीय स्थान पर मीनाक्षी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर और नाज़मीन. एम. ए. प्रथम सेमेस्टर को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा द्वितीय स्थान पर सोनाली बिष्ट एम.ए. तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर निकिता बी.ए.प्रथम सेमेस्टर तथा मीनाक्षी एम. ए. तृतीय सेमेस्टर सांत्वना स्थान पर रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को डॉ अरुणिमा, डॉ.रोशनी असवाल और डॉ. प्रियम अग्रवाल ने शुभकामनाए दी।