स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारिका होगी प्रकाशित: पांडे
अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी अल्मोड़ा संगठन की रविवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों की एक स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
नगर के मालरोड स्थित गांधी पार्क में आयोजित बैठक में संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने शहर में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का शिलापट बनाने की मांग उठाई। जिससे आम जनमानस को सैनानियों के इतिहास और उनके बलिदान का पता चल सके। कहा कि मांग को लेकर संगठन जल्द पालिकाध्यक्ष और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद से मुलाकात करेगा। इस मौके पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सैनानी संगठन का नव वर्ष का कैलेंडर भी जारी किया गया। बैठक में संगठन के सचिव भरत पांडे, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर बोरा, कैलाश वर्मा, किशन जोशी, पुष्पा गैलाकोटी, किशोर बंगारी, विनय पांडे, सरस्वती राणा, सुनीता राणा, मोहित पांडे, विपिन पांडे, संरक्षक तारा चंद्र साह आदि मौजूद रहे।