प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र बनाने की मांग
पिथौरागढ़। सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र हल्द्वानी,देहरादून सहित अन्य जनपदों को बनाने पर बजरंग दल ने आक्रोश जताया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने सभी परीक्षाओं का केंद्र पिथौरागढ़ जनपद में बनाने की मांग की है।पिथौरागढ़ में बजरंग दल जिलाध्यक्ष सोनम पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय को ज्ञापन दिया। कहा कि सीमांत मुनस्यारी, डीडीहाट, थल, धारचूला सहित अन्य क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को परीक्षा के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। जिससे काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। युवतियों को रहने खाने सहित अन्य मानसिक दिक्कतों से जूझना पड़ता है। कहा कि पिथौरागढ़ में संसाधनों की उपलब्धता होने के बावजूद प्रदेश सरकार परीक्षाओं का केंद्र हल्द्वानी, देहरादून बना रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द कार्यवाही कर परीक्षाओं का केंद्र पिथौरागढ़ बनाने की मांग की है। इस दौरान ललित मोहन राठौर, धीरज वर्मा, महेश जोशी, हरीश, अभिषेक पंत, राजू फिरमाल, सूरज बिष्ट, पंकज पंगरिया, महीप गहतोड़ी, गोपाल धामी आदि मौजूद रहे।