छ: सौ मीटर दौड़ में प्रत्यूष और तनीषा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ शनिवार को इंटर कालेज नैनीडांडा के खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में नैनीडांडा ब्लाक के सभी दस न्याय पंचायतों से अंडर-14 व सीनियर वर्ग में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रत्यूष रावत (चोरगढ़ न्याय पंचायत) ने प्रथम, मनीष कुमार (कसाना) ने द्वितीय व हिमांशु रावत (उटिंडा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में तनीषा (चोरगढ़) ने प्रथम, वर्षा (उम्टा) ने द्वितीय, गौरी (कसाना) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ यशोधर प्रसाद डोभाल, बीओपीआरडी रोहित चौधरी, इंटर कालेज नैनीडांडा के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शर्मा सहित शिक्षक गण मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, मौहम्मद अवेस, कैलाश शाह, देवेंद्र सिंह, मौहम्मद अकरम, मोहन नाथ गोस्वामी आदि ने निभाई।