प्रवासियों को दी योजनाओं की जानकारी
बागेश्वर। उत्तराखंड अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया इन दिनों जिले के भ्रमण पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने पुड़कुनी समेत हरसीला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रवासियों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इंटर कॉलेज हरसीला में अधिकांश प्रवासियों ने स्वरोजगार के लिए लोन लेने में आ रही परेशानी से अवगत कराया। इसमें सरकार से शिथिलता लाने का सुझाव दिया। मर्तोलिया ने कहा कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को लोन दिलाने के लिए उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी। गांवों को एक बार फिर से आबाद किया जाएगा। पर्यटन, कृषि, मत्स्य, पीएमजीएसवाई, वन विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी दी। स्वरोजगार के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर कन्यालीकोट के ग्राम प्रधान सुंदर सिंह, बैसानी के गिरीश सिंह, चलकाना के हरीश राम, सुमटी के प्रकाश सिंह, चचई के रमेश जोशी, गैरखेत के दर्वान सिंह के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला फर्त्याल, ग्राम विकास अधिकारी मनोज गोस्वामी, विपिन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।