1500 मी. दौड़ में प्रवेन्द्र, दीपा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जिला युवा कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से न्याय पंचायत कैंयूर में आयोजित खेल महाकुंभ 2023 पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर आयोजित 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रवेन्द्र, हिमांशु, बालिका वर्ग में दीपा, लक्ष्मी, 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रवेंद्र, राहुल ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में मरोडा विजेता, ब्यासी उपविजेता, बालिका वर्ग में जल्लू विजेता रहा। अंडर-17 बालक वर्ग कबड्डी में कैंयूर विजेता, कपरोली उपविजेता, बालिका वर्ग में कैंयूर विजेता, रणगांव उपविजेता रहा।
न्याय पंचायत कैंयूर के खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ गत 7 नवंबर को संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण ने किया। अंडर-14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में रोशन, आशीष, अभिषेक, बालिका वर्ग में लक्ष्मी, आरुषि, मीनाक्षी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सचिन प्रथम, सूरज द्वितीय, बालिका वर्ग में कंचन प्रथम व पूनम द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम व रोशन द्वितीय, बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम व पूनम द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेंक बालक वर्ग में मुकेश प्रथम, आशीष द्वितीय, बालिका वर्ग में साधना प्रथम व संतोषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवम, राहुल, नरेन्द्र क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अमिता, शांति, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राकेश, सुमित, बालिका वर्ग में अमिता, सुमन ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में अनमोल, मस्तान, बालिका वर्ग में दिनेश्वरी, रवीना, चक्का फेंक बालक वर्ग में राहुल, अनमोल, बालिका वर्ग मेें लक्ष्मी, किरन, भाला फेंक बालक वर्ग में कैलाश, कुलदीप पहले, दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर बृजमोहन भंडारी, भरत सिंह, विपिन रांगण, धीरेंद्र सिंह असवाल, संजय बिष्ट, गणेश कार्की, दिनेश चौहान, पप्पू कुमार एवं श्रीमती रोशनी उपस्थिति रही।