प्रवेश ले चुके छात्रों को प्रतिदिन के आधार पर किया जायेगा पुस्तकों का वितरण

Spread the love

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये प्रवेश ले चुके छात्रों को रजिस्ट्रेशन के बाद पुस्तकों का वितरण प्रतिदिन के आधार पर किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट बताया कि बीए, बीएससी और बीकाम में जिन भी छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। वे कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के तहत माक्स पहनकर परिसर मुख्य गेट पर हाथ सेनेटाइज्ड कर और थर्मल स्कैनिंग करवाकर परिसर केन्द्रीय पुस्तकालय से सुबह दस से शाम चार बजे तक अपनी-अपनी कक्षाओं की पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। सोमवार व मंगलवार को बीएससी, बुध व गुरुवार को बीए तथा शुक्र व शनिवार को बीकाम के छात्र-छात्राओं रजिस्ट्रेशन के बाद पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। पुस्तकालयध्यक्ष ने अवगत कराया गया कि आज तक परिसर बादशाहीथौल टिहरी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में बीएससी गणित और बायोलाजी वर्ग में 279, कला वर्ग में 119 तथा वाणिज्य वर्ग में 62 छात्र-छात्राओं सहित 560 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। सभी छात्र-छात्राएं परिसर पुस्तकालय से अपने-अपने विषयों की पुस्तकें आवंटित करवा सकते हैं। प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पहले दौर में 4 पुस्तकें आवंटित की जा रही है। इसके बाद 4 पुस्तकें ओर आवंटित की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *