सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया प्रवेश उत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर सतपुली में विद्यालय में प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षक विजय शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि विजय शाह ने कहा कि शिशु मंदिर विद्यालय से बच्चे अपने संस्कार और संस्कृति से रूबरू होते हैं । इस प्रकार के विद्यालय प्रत्येक नगर गांव में होने चाहिए जिससे कि हमारे संस्कार और संस्कृति को बचाया जा सके। इस दौरान नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं दिव्यांशी, वन्दना कनिका अनामिका, स्नेहा, विजयलक्ष्मी, सानिया, साहिल, मोहित, प्रिंस आदि ने लकड़ी की काठी काठी पर घोड़ा, नवरात्रों की बेला, मेरे बुड्ढा कु व्यो च रे आदि गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी । वही रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित मार्मिक नाटक में कक्षा पंचम की दिव्यांशी की भावविभोर प्रस्तुति देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू छलक उठे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भागेश कुकरेती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, शिक्षिका मीना डोबरियाल, हेमलता, रीना, अभिवावक आमोद सिंह, शकुंतला देवी, पूजा देवी, लक्ष्मी, गौरी सहित सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह रावत, डबल मियां, मनीष खुगशाल ‘स्वतंत्र’, रेनु घिल्डियाल, ममता ध्यानी आदि उपस्थित रहे ।