जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल विकासखंड की संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता पांचाली संकूल की राजकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय धारी में अयोजित की गई। जिसमें संकुल स्तरीय सभी 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय धारी और नौगांव का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राइका पुरियाडांग प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने किया। यह प्रतियोगिता संकुल समन्वयक पांचाली प्रेम प्रकाश कुकरेती के निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें नन्हें-नन्हें छात्राओं ने विभिन्न थीम पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें संगीत के साथ कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, नुक्कड़ नाटक, लोक गायन, शिक्षक-शिक्षिकाओं की छात्राओं के साथ सामूहिक स्टॉल की बेहतरीन प्रस्तुति रही। पारंपरिक परिधानों में छात्राओं के साथ उनकी माताओं का संयुक्त रैम्प वाक आकर्षण का केंद्र रहा। वही अंतिम प्रस्तुति जीपीएस धारी के चर्चित नन्हे ढोल वादक प्रियांशु और विनीत की डोर थाली जुगलबंदी जागर प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जीपीएस धारी के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह रावत, जीपीएस ओलना प्रधानाध्यापक सुदर्शन सिंह पुंडीर, अंजली डूडेजा, शैलेश डोभाल, कंचन काला, पूनम रावत, मंगल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
फोटो 13
कैप्शन :