प्रवासियों की शत फीसद सैंपलिंग कराएं अधिकारी
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में पहुंच रहे प्रवासियों की शत फीसद सैंपलिग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ में रैपिड एन्टीजन टेस्टिग व 65 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से जांच कराएं। ताकि प्रवेश द्वार पर ही कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने टेस्टिग कीटों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अक्सीजन सिलेंडर तथा जीवन रक्षक आदि उपकरणों की उपलब्धता को पर्याप्त मात्रा में क्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्यचिकित्साधिकारी ड़ डीपी जोशी, भटवाड़ी उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रयलंकर नाथ,अपर चिकित्साधिकारी ड़ बीके विश्वास, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद थे।